मुजफ्फराबाद क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला 12 वर्षीय छात्र आदित्य अपने घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर एसएसआई भूपेंद्र शर्मा पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, आदित्य शुक्रवार दोपहर स्कूल से लौटकर खेत पर घास लेने गया था। घर आने के बाद उसने पतंग उड़ाई, लेकिन शाम करीब साढ़े छह बजे वह अचानक लापता हो गया। तभी उसके पिता बीनू घर लौटे और बेटे को ढूंढते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंचे, जहां कमरे में यह दिल दहला देने वाला दृश्य दिखाई दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय आदित्य का किसी सहपाठी से झगड़ा भी हुआ था। आदित्य तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और पढ़ाई में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता था। स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनिता सैनी ने भी उसे मेधावी छात्र बताया।
एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।