अमेरिका: डलास में तकनीकी खामी से हवाई सेवाएं ठप, 1800 उड़ानें प्रभावित

अमेरिका के डलास क्षेत्र में शुक्रवार को विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। यहां दो प्रमुख हवाई अड्डों पर अचानक तकनीकी खामी के चलते 1800 से अधिक उड़ानों में देरी और सैकड़ों उड़ानों की रद्दीकरण से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने जानकारी दी कि स्थानीय दूरसंचार कंपनी की सेवाओं में आई समस्या के कारण हवाई यातायात बाधित हुआ। हालांकि इसमें FAA के उपकरण प्रभावित नहीं हुए हैं। एजेंसी ने कहा कि समस्या का कारण तलाशने और उसे ठीक करने के लिए वह संबंधित टेलीकॉम कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है।

FAA ने बताया कि डलास फोर्ट वर्थ हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को रात 11 बजे (ईस्टर्न टाइम) तक और डलास लव फील्ड एयरपोर्ट पर रात 8:45 बजे तक रोक दिया गया है।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, एयरलाइंस ने डलास से उड़ने वाली लगभग 20 प्रतिशत उड़ानें रद्द कीं। अकेले अमेरिकन एयरलाइंस की 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 500 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं।

इस अप्रत्याशित बाधा से हजारों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे रहे और अगले अपडेट का इंतजार करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here