मथुरा के सौंख क्षेत्र में स्थित धनीराम फिलिंग स्टेशन के प्रबंध निदेशक रोहित सिंह दस दिन से लापता हैं। पुलिस और परिजन लगातार जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं और पोस्टर-पंपलेट के माध्यम से उनकी तलाश कर रहे हैं।
पंप के मालिक और परिवार ने कहा है कि किसी भी सुराग के लिए एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह ने भी चचेरे भाई की खोज में मदद करने वाले को यह इनाम देने की घोषणा की।
थाना मगोर्रा के गांव घनिया निवासी रोहित सिंह 9 सितंबर दोपहर करीब 12 बजे घर से फिलिंग स्टेशन जाने के लिए पैदल निकले थे और तब से उनका कोई पता नहीं चला।
सैक्टर के पुलिस अधिकारी सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी सहित पुलिस की कई टीमें रोहित सिंह की खोज में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही लापता प्रबंध निदेशक का सुराग मिलने की संभावना है।