लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि शरीयत के अनुसार फिल्में देखना नाजायज और हराम है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, वे खुदा की अदालत में गुनहगार ठहराए जाएंगे।
पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म ‘अजय’ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मौलाना रजवी ने कहा कि यह बात किसी एक फिल्म या व्यक्ति से जुड़ी नहीं है। चाहे फिल्म का नाम अजय हो या विजय, और चाहे वह योगी आदित्यनाथ पर बनी हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर- शरीयत की नज़र में फिल्म देखना गलत है।
उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे न तो फिल्म देखें और न ही दूसरों को दिखाएं। मौलाना ने स्पष्ट किया कि केवल फिल्म ही नहीं बल्कि खेल-कूद, नाच-गाना और ढोल-नगाड़ा भी इस्लाम में जायज नहीं माने जाते। उनके मुताबिक, इनसे दूर रहना सवाब का काम है और जो इन पर अमल नहीं करेगा, वह गुनाहगार होगा।