राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 सितंबर को वृंदावन और मथुरा के प्रमुख मंदिरों का दौरा करेंगी। श्रीबांकेबिहारी मंदिर, निधिवन और सुदामा कुटी के दर्शन के बाद वे मथुरा में स्थित कुब्जा कृष्णा मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मभूमि का भी भ्रमण करेंगी।
कुब्जा मंदिर के महंत आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर परिक्रमा मार्ग पर स्थित है, जहां भगवान कृष्ण राधा के स्थान पर कुब्जा के साथ विराजमान हैं। मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने कुब्जा का उद्धार किया और उनके शरीर को सुंदर रूप दिया। वर्तमान में मंदिर खस्ता हाल में है।
राष्ट्रपति के आगमन की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया। शुक्रवार को डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार और नगर निगम के अधिकारी मंदिर पहुंचे और अधिकारियों को परिसर का सौंदर्यीकरण तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी और घरों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। गोल्फ कार्ट को विशेष रूप से सजाकर राष्ट्रपति के भ्रमण के लिए तैयार किया जा रहा है। एसपीजी, एटीएस, स्थानीय पुलिस और बम डिस्पोज़ल यूनिट सहित तमाम खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से तैयारी में जुटी हैं।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूट प्लान, यातायात नियंत्रण, वीवीआईपी मूवमेंट और आपातकालीन मेडिकल सुविधाओं पर मंथन कर रहे हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा, “हम अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जहां राष्ट्रपति का आगमन होगा, वहां सुरक्षा का ऐसा घेरा होगा कि कोई परिंदा भी पर न मार सके।”
राष्ट्रपति का यह दौरा धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के महत्व को रेखांकित करने के साथ-साथ वृंदावन और मथुरा की सुरक्षा व्यवस्थाओं की मजबूती को भी दर्शाता है।