एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम लगातार विवादों में बनी हुई है। सुपर-4 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने ICC एकेडमी में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पहले लीग मुकाबले में UAE के खिलाफ भी उसने यही कदम उठाया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के मनोबल बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहील को बुलाया है। भारतीय टीम से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम का उत्साह कम है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने उन्हें सात विकेट से हराया था।
नो हैंडशेक विवाद का असर
पाकिस्तानी टीम पहले ही भारत के साथ ‘नो हैंडशेक’ मामले को लेकर नाराज़ है। एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इस कदम से पाकिस्तानी टीम खफा है और लगातार अपने रुख से विवाद बढ़ा रही है।
PCB और ICC के बीच तनाव
PCB ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और धमकी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे टूर्नामेंट छोड़ देंगे। UAE के खिलाफ ग्रुप मैच की शुरुआत भी देरी से हुई थी। हालांकि, एंडी पायक्रॉफ्ट के साथ बैठक के बाद PCB ने टूर्नामेंट में खेलने पर सहमति दे दी। ICC ने PCB को PMOA में हुई बैठक का वीडियो ऑनलाइन जारी करने के लिए कड़ा निर्देश भी दिया।
पाकिस्तान टीम पर दबाव
मैदान के बाहर जारी इन घटनाओं ने पाकिस्तान टीम पर दबाव बढ़ा दिया है। सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम को अब सुपर-4 में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में अपनी भूमिका निभाएंगे।