बरेली में महिला की मौत मामले में छह पर रिपोर्ट, बहन ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

बरेली। जिला अस्पताल में महिला ब्लोसम स्पेंसर की मौत के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामला तब सुर्खियों में आया था जब करीब सवा महीने पहले ब्लोसम को घायल बताकर उसके भाई और भाभी अस्पताल लेकर आए, लेकिन महिला के शव को छोड़कर फरार हो गए।

ब्लोसम की बहन ब्रोनिका स्पेंसर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी बहन ब्लोसम अपने भाई बेंजामिन स्पेंसर के पास इलाज करा रही थी। इस दौरान बहन विजिट स्पेंसर, भतीजा विकास यादव, भाई बेंजामिन, उसकी पत्नी सुनैना, उनके पुत्र ब्लेसन और सुनैना के पिता गफ्फार मसीह द्वारा ब्लोसम को पीटा गया।

दस अगस्त को ब्लोसम का शव सुनैना और बेंजामिन अस्पताल लेकर आए। अस्पताल कर्मचारियों ने मृत अवस्था में होने की वजह से भर्ती से मना कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने शव छोड़कर भाग लिया। ब्रोनिका और उनके पति लोकेश कुमार ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। पोस्टमॉर्टम में ब्लोसम के शरीर पर चोट के निशान पाए गए और इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बरादरी थाने के प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

स्पेंसर परिवार में पहले से ही मुकदमेबाजी चल रही है। वर्ष 2024 में भी सुनैना ने ब्रोनिका, उनके पति और अन्य पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था। अब ब्रोनिका ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराते हुए आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here