जीएसटी राहत: अमूल ने 700 उत्पादों की कीमतें घटाईं, घी ₹40 तक सस्ता

नई दिल्ली। जीएसटी दरों में हुई कमी का असर उपभोक्ता बाजार में दिखने लगा है। इसी क्रम में अमूल की मार्केटिंग इकाई, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने 700 से अधिक उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

संघ ने बताया कि संशोधित कीमतों के तहत घी, मक्खन, पनीर, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन डेयरी प्रोडक्ट्स, आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क और पीनट स्प्रेड जैसे उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। घी की कीमत में सबसे ज्यादा 40 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है।

उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
कंपनी के अनुसार, 100 ग्राम मक्खन का एमआरपी अब 62 रुपये से घटकर 58 रुपये होगा। घी की कीमत 650 रुपये की जगह 610 रुपये प्रति लीटर तय की गई है। वहीं, 1 किलो अमूल प्रोसेस्ड पनीर ब्लॉक अब 545 रुपये में मिलेगा, जो पहले 575 रुपये था। फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) की कीमत 99 रुपये से घटकर 95 रुपये हो गई है।

जीसीएमएमएफ ने वितरकों, अमूल पार्लर और खुदरा विक्रेताओं को नई दरों की जानकारी पहले ही भेज दी है। कंपनी का मानना है कि कीमतों में कटौती से डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ेगी, खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन जैसे उत्पादों की। वर्तमान में देश में प्रति व्यक्ति खपत अभी भी कम है, ऐसे में यह कदम मांग बढ़ाने और कारोबार को विस्तार देने में सहायक होगा।

मजबूत हुआ अमूल का कारोबार
राजस्व के लिहाज से भी अमूल ने बीते वित्त वर्ष में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जीसीएमएमएफ का राजस्व 11 प्रतिशत बढ़कर 65,911 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सभी श्रेणियों में बिक्री बढ़ने के कारण अमूल ब्रांड का कुल अन-डुप्लीकेटेड राजस्व 2023-24 में लगभग 90,000 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 80,000 करोड़ रुपये था।

संघ से जुड़े 36 लाख किसान इस बढ़ते कारोबार का हिस्सा हैं। कंपनी ने कहा कि मूल्य कटौती से उपभोक्ता को राहत मिलेगी और किसानों की आय में भी अप्रत्यक्ष रूप से वृद्धि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here