बिजनौर। शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव सेह में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 45 वर्षीय किसान चमन सिंह की पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। गंभीर चोटों से उनकी हालत बिगड़ गई और जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की।
आठ दिन पुराना विवाद बना वजह
पुलिस के मुताबिक, चमन सिंह का करीब आठ दिन पहले गांव के ही हरदीप से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। तभी से दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। बताया जाता है कि शनिवार की शाम चमन घर के पास ताश खेल रहे थे, तभी हरदीप अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
खून की उल्टी के बाद बिगड़ी हालत
पीड़ित के भाई पवन सिंह ने बताया कि हमले के दौरान चमन को बुरी तरह पीटा गया। गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें खून की उल्टी हुई। परिवारजन आनन-फानन में नूरपुर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक किसान के परिवार में पत्नी और एक बेटा राजन है। उधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यदि आठ दिन पहले हुए विवाद में पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती तो यह हादसा नहीं होता।
विरोध में सड़क जाम
किसान की मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित ग्रामीण शव को थाने के सामने नूरपुर-अमरोहा मार्ग पर रखकर जाम लगाने लगे। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस का बयान
एसपी देहात विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।