दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का ईवीएम पर बयान वायरल, केजरीवाल ने ट्वीट कर साधा निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी और EVM हैकिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि विपक्षी वोटों को अनियमित तरीकों से प्रभावित किया जा रहा है। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से इस मामले पर सवाल पूछा गया, जिनका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी कहते हैं कि आप EVM हैक कर जीत रही हैं, जिस कारण बीजेपी-ABVP चुनाव जीत रही है। इस पर सीएम रेखा गुप्ता ने जवाब दिया कि “70 साल तक ये EVM हैक करते रहे, कुछ नहीं हुआ। हमने कर लिया तो बुरा लग गया।” उन्होंने आगे कहा कि “अगर विपक्ष जीतता है तो जनता का आदेश और हम जीत गए तो EVM हैक — ये कौन सी किताब में लिखा है?”

सीएम ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की भोली-भाली जनता को गुमराह करने के अलावा उनके पास और कुछ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के हालिया चुनाव में GEN-Z मतदाताओं की झुकी हुई रुझान स्पष्ट हो गई।

रेखा गुप्ता के बयान को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली की सीएम ये क्या कह रही हैं।”

राहुल गांधी ने इससे पहले बिहार और दिल्ली में वोट चोरी को लेकर कई बार निशाना साधा है। उन्होंने कहा था कि विपक्षी वोटों को ऑनलाइन माध्यम से कटने से रोकने की आवश्यकता है और इसे साजिश के तहत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

कांग्रेस लगातार EVM और वोटिंग प्रणाली पर सवाल उठाती रही है, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगी इसे खारिज करते रहे हैं। रेखा गुप्ता का विवादित बयान इस बहस को और तेज कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here