कल जुबीन को श्रद्धाजंलि दे पाएंगे फैंस, असम सीएम ने दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गायक जुबीन गर्ग के निधन के बाद भावुक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम आज रातभर जनता के लिए खुला रहेगा ताकि लोग जुबीन को अंतिम बार श्रद्धांजलि दे सकें। इसके अलावा, कल उनका पार्थिव शरीर सरुसजाई में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा।

सीएम सरमा ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “असम के रॉकस्टार जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। यह प्यार और स्नेह उन्होंने वर्षों में कमाया है। उनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी।”

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने रविवार को गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर में जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि परिवार से परामर्श के बाद शाम तक अंतिम संस्कार स्थल का अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि बीते शनिवार जुबीन गर्ग का निधन हुआ। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गायक बिना लाइफ जैकेट पहने नौका यात्रा पर गए थे, जबकि लाइफ गार्ड्स ने उनसे जैकेट पहनने की चेतावनी दी थी। जुबीन सहित कुल 18 लोग नौका में तैर रहे थे। गायक को समुद्र में तैरते हुए पाया गया और लाइफ गार्ड्स ने उन्हें तुरंत सीपीआर देकर सिंगापुर जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here