दिल्ली पुलिस ने सनी साई गैंग के कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में संगठित अपराध पर कार्रवाई करते हुए सनी साई गैंग के दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों अपने प्रतिद्वंदी गैंग के सदस्यों पर हमला करने की फिराक में थे। इनके पास से पुलिस ने अवैध पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए।

डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि दोनों आरोपियों से दो पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी से शहर में होने वाली संभावित गैंगवार की योजना नाकाम हो गई। दोनों आरोपी हाल ही में जेल से रिहा हुए थे और प्रतिद्वंदी गुटों से बदला लेने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुक्खप्रीत उर्फ़ माफिया और शमशाद अली उर्फ़ पहलवान के रूप में की है। शमशाद के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए, जबकि सुक्खप्रीत के पास से एक पिस्तौल मिला।

डीसीपी के निर्देश पर पुलिस टीम लंबे समय से गैंग की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों कई गंभीर मामलों में वांछित थे, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।

सनी साई गैंग का सरगना सनी साई फिलहाल मेरठ जेल में बंद है। यह गैंग हत्या, लूट और वसूली जैसी घटनाओं में शामिल रहा है और सलाम त्यागी व सद्दाम गौरी गुटों से इसकी पुरानी दुश्मनी है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुक्खप्रीत ने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी और 2019 में स्कूल से निकाला गया था। 2020 में वह तिलक विहार में एक व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार हुआ था। शमशाद ने भी नौवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और शराब के अवैध कारोबार में शामिल हो गया। वह 2023 में सोने की ईंटों की लूट के मामले में जेल जा चुका है। दोनों को फिलहाल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here