विदेश से लौटने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है। बरेली में हाल ही में उनके घर पर हुई फायरिंग और subsequent कार्रवाई के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर बरेली की स्थिति से अवगत कराया है। इस पत्र में अभिनेत्री के पिता, रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी और परिवार को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने का उल्लेख भी किया गया है।
पुलिस ने बरेली में हुई फायरिंग के बाद बड़ी कार्रवाई की थी। गाजियाबाद में मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया गया, जबकि बागपत निवासी दो नाबालिग आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब इन नाबालिगों को बरेली लाकर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, बरेली की शाही थाना पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, यदि दिशा पाटनी मुंबई में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आवेदन करती हैं, तो मुंबई पुलिस इस पत्र को आधार मानते हुए उनके सुरक्षा इंतजाम को बढ़ा सकती है।