गोंडा: कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भाषा “जिहादियों और आतंकवादियों जैसी” है।
पूर्व सांसद ने राहुल गांधी के हालिया बयान—जैसे कि वोट चोरी के पक्के सबूत और हाइड्रोजन बम फोड़ने संबंधी—पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संसदीय परंपरा में ऐसी भाषा का कोई स्थान नहीं है। अगर किसी घोटाले या समस्या का सबूत है, तो उसका समाधान संसद में चर्चा या सुप्रीम कोर्ट के जरिए किया जा सकता है।
बृजभूषण ने कहा, “राहुल गांधी की भाषा जिहादी मानसिकता की झलक देती है। कभी शैतान, कभी सर तन से जुदा करने जैसी बातें और अब बम फोड़ने जैसी बातें। लोकतंत्र में भाषा की मर्यादा होती है, लेकिन राहुल गांधी उसे नजरअंदाज कर रहे हैं।”