बरेली: प्रेम जाल में फंसी युवती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

बरेली: बदायूं की एक युवती का रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। युवती को कथित रूप से प्रेम प्रसंग में फंसा कर मारने की कोशिश करने वाले बरेली के अस्पताल संचालक डॉ. श्रीपाल को शनिवार शाम कोर्ट ने जेल भेज दिया। अब उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी।

मामले का पूरा विवरण
बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती कुछ साल पहले नर्सिंग कोर्स करने के बाद बरेली में अनंतरूप अस्पताल में काम करने लगी। आरोपी डॉ. श्रीपाल पवन विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। युवती को उन्होंने प्रेम जाल में फंसाया और जब उसके परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो युवती से इस्तीफा दिलवाकर उसे संजयनगर में किराये के मकान में रखा।

16 सितंबर को घटना के दिन युवती ने पेट में दर्द की शिकायत की, तो डॉ. श्रीपाल उसे कार में लेकर डोहरा रोड पर ले गया। ढोकला और बर्गर खिलाकर युवती को बेहोश करने के लिए नशे की दो इंजेक्शन लगाई। इसके बाद उसे कार से बड़ा बाइपास के पास उतारा और पूरे कपड़े उतारकर सिर पर लोहे के पन्ने से प्रहार किया। पहचान छिपाने के लिए उसने युवती के चेहरे और शरीर पर तेजाब डाल दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
युवती का शव शनिवार रात जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों की पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें यह सामने आया कि तेजाब से उसके मुंह, पेट और आंतों में संक्रमण फैला, जिससे उसकी मौत हुई। सिर में चोटों और संक्रमण के कारण उसकी मौत हुई।

पुलिस कार्रवाई और कोर्ट
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में डॉ. श्रीपाल ने बीमारी का बहाना बनाया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। कोर्ट में पेश किए गए साक्ष्यों के सामने आरोपी ने हत्या की कोशिश स्वीकार की।

परिजनों की मांग
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉ. श्रीपाल ने उनकी बेटी को परिवार के खिलाफ भड़काया और झूठे शपथपत्र बनवाए। परिजन की मांग है कि आरोपी को कम से कम फांसी की सजा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here