नई दिल्ली: दिल्ली के लालकिले में आयोजित होने वाली लव-कुश रामलीला इस साल भी भव्यता के लिए चर्चा में है। इस आयोजन के लिए अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे को मंदोदरी के किरदार में चुना गया है। पूनम के चयन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है, लेकिन अभिनेत्री ने इसे चुनौती मानते हुए पूरे नवरात्रि व्रत रखने का ऐलान किया ताकि वह इस भूमिका में और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
मुख्य कलाकार और तकनीकी विशेषताएं
रामलीला में भगवान श्रीराम की भूमिका फिल्म अभिनेता किंशुक वैद्य निभाएंगे। लक्ष्मण के किरदार में डॉ. राजन शर्मा और सीता के रूप में रिनी आर्या नजर आएंगी। हनुमान की भूमिका थियेटर कलाकार मल्हार पांड्या निभाएंगे, जबकि आर्य बब्बर रावण की भूमिका में दिखेंगे।
इस साल की रामलीला में दर्शकों को टीवी धारावाहिक रामायण जैसी तकनीक का अनुभव मिलेगा। कंप्यूटरीकृत लाइट और साउंड के माध्यम से हनुमान का आकाश में उड़ना, तलवारों से चिंगारियाँ, अग्नि तीर, समुद्र की लहरें और पुष्पवर्षा जैसी झांकियाँ मंच पर जीवंत की जाएंगी। साथ ही जादू शो, हास्य कवि सम्मेलन, कृष्ण-सुदामा नृत्य नाटिका, संकीर्तन और आदिवासी बच्चों के भजन भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
मंच और प्रवेश व्यवस्था
यमुना पार के विवेक विहार के डीडीए ग्राउंड में रामलीला का मंच लाल किले की भव्यता को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है। दर्शक इंडिया गेट जैसे मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। तीन मंजिला मंच पर युद्धक और सांस्कृतिक दृश्यों का शानदार प्रदर्शन होगा। देश का विशाल झंडा भी मंच पर लगाया गया है, जिसकी ऊंचाई लगभग 50 फुट है।
कार्यक्रम और थीम
इस साल की रामलीला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित है। कार्यक्रम का औपचारिक आगाज 22 सितंबर से होगा, जबकि 20 सितंबर से भजन संध्या और डांडिया नाइट जैसे प्रारंभिक आयोजन किए जा चुके हैं। देशभर से आए कलाकार मंच पर रंग जमाएंगे।
राजधानी में अन्य रामलीला मंचन
लालकिला मैदान के अलावा अशोक विहार, रोहिणी, पीतमपुरा, शालीमार बाग और द्वारका सहित दिल्ली के कई हिस्सों में रामलीला का आयोजन होगा। लगभग 600 रामलीला कमेटियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिनमें करीब 50 हाईटेक मंच होंगे। सुरक्षा और आपात स्थिति के लिए व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं।
इस आयोजन से दर्शक न केवल पारंपरिक भक्ति रस में डूबेंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक और फिल्मी कलाकारों के संगम से सजी भव्य झांकियों का भी आनंद लेंगे।