बरेली में पोस्टर विवाद: आईएमसी नेता का इंस्पेक्टर को खुलेआम धमकी देने वाला वीडियो वायरल

बरेली। शहर में रविवार को पोस्टर हटाने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। किला थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सुभाष कुमार टीम के साथ पहुंचे और ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टर व बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस से कहासुनी हो गई।

इस बीच, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के नेता डॉ. नफीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे थाना प्रभारी को धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डॉ. नफीस कहते हैं कि इंस्पेक्टर का “हाथ काट दूंगा, वर्दी उतरवा दूंगा।” वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रेमनगर में भड़काऊ पोस्ट का मामला
इसी दौरान प्रेमनगर थाना क्षेत्र में भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर विवाद सामने आया। सुर्खा चौधरी तालाब निवासी सलीम रजा ने शिकायत दी कि उनके बेटे रिहान घोसी की इंस्टाग्राम आईडी पर श्यामपाल नाम के व्यक्ति ने आपत्तिजनक और आस्था को ठेस पहुंचाने वाला संदेश भेजा।

आरोप है कि 21 सितंबर को फोन पर गाली-गलौज करने के साथ ही आरोपी ने नफरत फैलाने की भी कोशिश की। सलीम रजा ने कहा कि इस तरह की हरकतें शहर का माहौल बिगाड़ने और वैमनस्य फैलाने की साजिश हैं। प्रेमनगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here