बंगलूरू-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश

बंगलूरू से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-1086 में सोमवार को उड़ान भरने के बाद एक बड़ा सुरक्षा मामला सामने आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यात्री अपनी सीट छोड़कर कॉकपिट के पास गया और दरवाजा खोलने का प्रयास किया।

यह यात्री आठ अन्य लोगों के साथ सफर कर रहा था। घटना के बाद सभी नौ यात्रियों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हवाले कर दिया गया। फ्लाइट सुरक्षित रूप से वाराणसी में लैंड हुई।

एयरलाइन ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा मानक पूरी तरह लागू रहे और किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ। बयान में कहा गया, “यात्री टॉयलेट की खोज के दौरान कॉकपिट के पास गया था। सुरक्षा उपाय लगातार लागू हैं और इस घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।”

सीआईएसएफ ने सभी यात्रियों से पूछताछ की। अधिकारियों के अनुसार, पायलट ने एटीसी को सूचना दी कि समूह में से एक यात्री ने सुरक्षा कोड दबाया। यात्री ने बताया कि वह पहली बार विमान में था और उसे कॉकपिट के नियमों का पता नहीं था। चालक दल ने तुरंत सभी यात्रियों की पहचान की और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here