पेपर लीक के खिलाफ बेरोजगार संघ का प्रदर्शन, देहरादून की सड़कों पर जाम

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। इस पर नाराज युवाओं ने सोमवार को देहरादून में सचिवालय की ओर कूच किया और सड़कों को जाम कर प्रदर्शन किया।

बेरोजगार संघ का दावा है कि रविवार को प्रदेश के 445 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में से एक पेपर सेट सुबह 11 बजे परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद, 11:35 बजे लीक हो गया। संघ अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेपर हरिद्वार के एक केंद्र से लीक हुआ है। उनका कहना है कि बाहर आए पेपर और परीक्षा में उपयोग किए गए पेपर की तुलना करने पर कई सवाल मेल खाते हैं।

युवाओं ने इस दौरान आरोप लगाया कि प्रदेश वर्तमान में आपदा प्रभावित है और इस स्थिति में परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए था। 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा को लेकर सरकार से पहले भी संघ ने मुख्यमंत्री और आयोग अध्यक्ष से अनुरोध किया था, लेकिन उनकी बात को अनदेखा किया गया।

संघ अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में बेरोजगार युवा परेड मैदान में एकत्र हुए और आंदोलन की रणनीति तय कर सचिवालय की ओर बढ़े। साथ ही, संघ ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here