पंजाब बाढ़ पर राहुल गांधी का हमला, पीएम के 1600 करोड़ के राहत पैकेज को बताया ‘अपर्याप्त’

पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ ने राज्य में भारी तबाही मचा दी थी। नदियों का पानी उफान पर था, सड़कें तालाब में बदल गईं और बाढ़ के तेज बहाव में कई घरों की छतें उखड़ गईं। लाखों लोग प्रभावित हुए और कृषि एवं पशुपालन को भी बड़ा नुकसान पहुंचा।

हालांकि, केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया। विपक्षी नेता राहुल गांधी ने इसे पर्याप्त नहीं मानते हुए सवाल उठाए हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बाढ़ से पंजाब को लगभग 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि लाखों घर उजड़ गए, 4 लाख एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हुई और बड़ी संख्या में जानवर बह गए। फिर भी पंजाबियों ने अद्भुत साहस और जज्बा दिखाया।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से अपील की है कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए, ताकि प्रभावित लोग मजबूती और सहारे के साथ पुनर्निर्माण कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here