सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई से डल झील क्षेत्र में संभावित खतरा टला

श्रीनगर। डल झील के पास सोमवार को अचानक हड़कंप मच गया जब वहां एक संदिग्ध वस्तु देखी गई। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेर लिया। संभावित खतरे को देखते हुए वस्तु पर नियंत्रित विस्फोट किया गया।

सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई के चलते किसी प्रकार का जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संदिग्ध वस्तु बम थी या कोई अन्य खतरनाक उपकरण। पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट पूरी तरह सुरक्षित तरीके से किया गया और क्षेत्र को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here