मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र में शनिवार रात एक दुखद घटना सामने आई। मोहित (24) नामक युवक ने पड़ोसी के घर में दिखे सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में सांप ने उसके हाथ में डस लिया। युवक को इलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया और झाड़-फूंक भी कराई गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे और देर रात उसकी मौत हो गई।
मामला मोरना के मंगल प्रजापति के घर का है, जहां घरवालों ने सांप को देखकर शोर मचाया। मोहित मौके पर पहुंचा और पलभर में सांप को पकड़ लिया। इसके बाद पास खड़े लोगों ने तमाशा बनाने के लिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मोहित ने सांप को थैले की बजाय अपने गले में डालकर लोगों को दिखाया, जिससे सांप ने उसे डस लिया।
स्थानीय लोगों ने अंततः सांप को थैले में डालकर छुड़ाया, लेकिन इस बीच मोहित की हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों और झाड़-फूंक करने वालों ने जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जीवन बचाया नहीं जा सका। यह घटना लोगों को चेतावनी देती है कि किसी भी जहरिले जानवर के साथ खेलना जानलेवा साबित हो सकता है।