मुरादाबाद: पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया क्लर्क, एंटी करप्शन की कार्रवाई

दांग। बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को सख्त कार्रवाई की। टीम ने दांग स्कूल स्थित लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात क्लर्क देवीदीन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

सूत्रों के अनुसार, भायपुर के शिक्षक स्वराज सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चयन वेतनमान लगाने के नाम पर क्लर्क देवीदीन उनसे पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत के गंभीर होने के कारण एसीबी ने योजना बनाकर शिक्षक को रिश्वत की रकम क्लर्क के पास भेजी।

जैसे ही क्लर्क ने पैसे स्वीकार किए, एसीबी टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई। गिरफ्तारी के बाद क्लर्क से थाने में पूछताछ की गई।

एसीबी ने आरोपी के खिलाफ नागफनी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम अब क्लर्क की संपत्ति और अन्य संदिग्ध मामलों की भी जांच करेगी। इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here