जामिया नगर में फ्लैट से महिला का शव बरामद, पति गंभीर हालत में

दिल्ली के जामिया नगर इलाके के बी-1 क्वीन अपार्टमेंट में शनिवार रात एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है और शव लगभग दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मौके पर मृतका का बेटा मौजूद था।

जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम
रात करीब 11.10 बजे जामिया नगर पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें Caller ने बताया कि अपार्टमेंट का फ्लैट दरवाजा नहीं खुल रहा है। Caller ने बताया कि इस फ्लैट में उनकी बहन आफताब (65) और जीजा सिराज खान (70) अपने बेटे इमरान के साथ रहते हैं। जब वे घर पहुँचे तो भांजा इमरान अंदर से आवाज़ दे रहा था लेकिन दरवाजा नहीं खोल रहा था।

सूचना मिलते ही एसएचओ जामिया नगर पुलिस और स्टाफ मौके पर पहुँचे। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर फ्लैट में दाखिल होने पर एक बेडरूम में बिस्तर पर आफताब का मृत शरीर पड़ा मिला, जबकि उनके पति सिराज खान गंभीर हालत में वहीं मौजूद थे। बेटा इमरान बेडरूम के बाहर बैठा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here