अमरौहा, यूपी: सोमवार रात जिले के औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव के कारण हड़कंप मच गया। कंपनियों से धुआं सड़कों तक फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों व गले में जलन महसूस होने लगी। भयभीत लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और गैस रिसाव को रोकने के प्रयास जारी हैं।