भक्तों की भीड़ से गूंजा नवरात्र का पहला दिन, बावे वाली माता और अन्य मंदिरों में हुआ विशेष पूजन

शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बावे वाली माता, महामाया माता और कोल कंडोली माता मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भक्तों के लिए मंदिर खोले गए।

सुबह से ही श्रद्धालु हाथ में नारियल, चुन्नी और प्रसाद लेकर माता के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। पूजा-अर्चना के दौरान भक्त परिवार और समाज में सुख-शांति की कामना करते दिखे। मंदिर प्रबंधन ने दर्शन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की थी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए। बावे वाली माता मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर परिसर तक सुरक्षा कर्मियों ने हर आने वाले की जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी। इसी तरह अन्य प्रमुख मंदिरों में भी सुरक्षा सतर्कता बरती गई।

जम्मू के ऐतिहासिक बावे वाली माता मंदिर में सुबह तीन बजे से ही भक्तों ने दर्शन के लिए कतारें लगाईं। मंदिर परिसर में भजन, जयकारों और भंडारे का माहौल भक्तिमय रहा। महंत बिट्टा के अनुसार पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए, और मंगलवार को और भी बड़ी संख्या में भक्त उमड़ने की संभावना है।

इसके अलावा पुराने शहर के पंजतीर्थी चिंतपूर्णी मंदिर, नगरोटा के कोल कंडोली मंदिर और पक्का डंगा के लक्ष्मी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमी पेडनेकर ने भी नवरात्र के पहले दिन बावे वाली माता के दरबार में शीश नवाया और जम्मू में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए सुख-शांति और मंगल की कामना की। भूमी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here