नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर रविवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब अफगानिस्तान का 13 वर्षीय किशोर विमान के पहिये में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंच गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि किशोर को तुरंत इमिग्रेशन विभाग के हवाले कर दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 8.46 बजे काबुल से कम एयरवेज की फ्लाइट आरक्यू 4401 ने उड़ान भरी और लगभग 10.20 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंची। यात्रियों के उतरने के बाद विमान टैक्सीवे पर खड़ा था, तभी कर्मचारियों ने एक किशोर को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। सीआईएसएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और किशोर को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह ईरान जाना चाहता था, लेकिन गलती से भारत आने वाली फ्लाइट में चढ़ गया। उसने कहा कि वह काबुल एयरपोर्ट पर यात्रियों की गाड़ी के पीछे-पीछे अंदर घुसा और फिर व्हील वेल में छिप गया। उड़ान के दौरान दरवाजा बंद होने के बाद वह 94 मिनट तक पहिये में फंसा रहा। अधिकारियों ने बताया कि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी जान को गंभीर खतरा था।
अधिकारियों ने बताया कि किशोर को जल्द ही अफगानिस्तान वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।