इंदौर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से मची अफरा-तफरी, कई लोग फंसे

इंदौर। मध्य प्रदेश के रानीपुर इलाके में सोमवार रात लगभग 9 बजे एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय भवन में कई लोग मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना पाते ही पुलिस और इंदौर नगर निगम की राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी संजू कांबले ने बताया कि बिल्डिंग गिरने के कारण मलबे में कई लोग फंसे होने की संभावना है और बचाव कार्य जारी है। मौके पर दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश से बिल्डिंग में पहले से दरारें पड़ गई थीं, लेकिन हादसे के समय ज्यादातर लोग बाहर होने से बड़ी तबाही टली।

राहत-बचाव अभियान के दौरान अब तक मलबे से 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों का उपचार जारी है। बिजली कंपनी ने एहतियातन पूरे इलाके की आपूर्ति बंद कर दी है। मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते बचाव टीमें लगातार काम कर रही हैं।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और राहत कार्यों की निगरानी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here