सौरव गांगुली निर्विरोध चुने गए बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

पूर्व भारतीय कप्तान और 53 वर्षीय बल्लेबाज सौरव गांगुली सोमवार को निर्विरोध बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) का अध्यक्ष चुने गए। CAB की वार्षिक आम बैठक में उनका चुनाव किया गया, जिससे गांगुली छह साल बाद राज्य क्रिकेट संघ में लौट आए। इससे पहले वह 2015-2019 तक CAB के अध्यक्ष रहे और उसके बाद BCCI के अध्यक्ष पद पर कार्यभार संभाला। गांगुली की अगुआई वाला पूरा पैनल भी निर्विरोध चुना गया, जिसमें बबलू कोलाय (सचिव), मदन मोहन घोष (संयुक्त सचिव), संजय दास (कोषाध्यक्ष) और अनु दत्ता (उपाध्यक्ष) शामिल हैं।

ईडन गार्डन्स का विस्तार प्राथमिकता
अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने ईडन गार्डन्स की दर्शक क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। उनका लक्ष्य इसे करीब एक लाख दर्शकों तक बढ़ाना है। इसके साथ ही उनकी प्रमुख प्राथमिकता अगले साल होने वाले T20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी वादा किया कि 14 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट में स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट की वापसी सुचारू रूप से होगी।

स्नेहाशीष की जगह ली
गांगुली ने अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का स्थान लिया, जिन्होंने छह साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अध्यक्ष पद छोड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी तत्काल जिम्मेदारी नवंबर में होने वाले पहले टेस्ट की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करना है। यह मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट के बाद ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट होगा। गांगुली ने आश्वासन दिया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें ईडन गार्डन्स की सुविधाओं का लाभ उठाएंगी।

T20 विश्व कप और स्टेडियम विस्तार
गांगुली ने कहा कि अगले साल T20 विश्व कप के दौरान ईडन गार्डन्स में कुछ अहम मैच, संभवतः एक सेमीफाइनल भी आयोजित किए जाएंगे। स्टेडियम विस्तार परियोजना विश्व कप के बाद आकार लेगी और इसके पूरा होने पर ईडन गार्डन्स देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा। वर्तमान में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 1.32 लाख सीटों के साथ देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है।

गांगुली रविवार को BCCI की AGM में CAB का प्रतिनिधित्व भी करेंगे और नए टीम सदस्यों के साथ स्टेडियम विस्तार और प्रतियोगिता आयोजन पर चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here