प्रदेश में 1 मई 2025 से मिड-डे-मील की नई दरें लागू कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्रालय की स्वीकृति के बाद प्राथमिक विद्यालयों में प्रति छात्र प्रतिदिन 6.78 रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 10.17 रुपये की दर तय की गई है। इससे पहले ये दरें क्रमशः 6.19 रुपये और 9.29 रुपये थीं।
निदेशक, मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर नए वित्तीय वर्ष 2025-26 से लागत में बढ़ोतरी को लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वीकृत राशि का उपयोग केवल केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कार्यदिवसों में ही किया जाएगा। नई दरों के लागू होने से बच्चों को और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
मिशन शक्ति 5.0 से बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहल
प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ भी किया गया। सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। इसके तहत बेटियां मंगलवार को विभिन्न विभागों में एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनकर कामकाज संभालेंगी।
विद्यालयों में रैलियों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बालिकाओं ने महिला सुरक्षा, शिक्षा और समाज में भागीदारी का संदेश दिया। परिषदीय और कस्तूरबा विद्यालयों में बाल अधिकारों की जागरूकता भी बढ़ाई गई। इसके अलावा, मां दुर्गा के नवरूपों पर आधारित नुक्कड़ नाटकों और रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास और सशक्तीकरण का संदेश दिया गया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने कहा, “मिशन शक्ति 5.0 अभियान का उद्देश्य हर बालिका की प्रतिभा और आत्मविश्वास को निखारना है। इसके लिए विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।”