यूपी में इंटर पास युवा बनेंगे होमगार्ड, 44 हजार पदों पर होंगी नियुक्तियां

प्रदेश सरकार ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के करीब 44 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। अब इस भर्ती में हाईस्कूल के बजाय इंटरमीडिएट उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। यह बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हाल ही में हुई होमगार्ड समीक्षा बैठक में प्रस्तावित किया गया।

बैठक में भर्ती की शर्तों में भी बदलाव किए जाने की घोषणा की गई। अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष करने का प्रस्ताव है। साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में संशोधन किया गया है। पुरुष उम्मीदवारों को 2 किमी दौड़ की बजाय 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं के लिए 500 मीटर दौड़ की जगह 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। शारीरिक मानक परीक्षा भी अन्य सुरक्षा बलों के अनुरूप आयोजित की जाएगी।

भर्तियों के लिए जल्द ही एनरोलमेंट बोर्ड का गठन किया जाएगा। बोर्ड में आईजी होमगार्ड अध्यक्ष, डीआईजी उपाध्यक्ष, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी सचिव, वित्त नियंत्रक और मंडलीय कमांडेंट स्तर के दो अधिकारी तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण पृष्ठभूमि वाले अधिकारी सदस्य होंगे। बोर्ड गठन के बाद भर्ती प्रक्रिया और पात्रता मानकों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here