नई कर संरचना लागू होने के पहले ही दिन बाजार से उत्साहजनक संकेत मिले हैं। सोमवार को जीएसटी की नई दरों के प्रभाव से एयर कंडीशनर और टेलीविजन की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई। खुदरा विक्रेताओं द्वारा आकर्षक ऑफर और छूट दिए जाने से उपभोक्ताओं का उत्साह दोगुना नजर आया। वहीं, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी कारों की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल देखने को मिला।
बिक्री में दिखा स्पष्ट असर
जानकारों के अनुसार, टीवी और एयर कंडीशनर की कीमतों में कमी का सीधा असर उपभोक्ता व्यवहार पर पड़ा। एसी पर कर दर 28% से घटाकर 18% किए जाने के बाद घरेलू उपकरण क्षेत्र में बिक्री लगभग दोगुनी रही। कई कंपनियों का कहना है कि सामान्य कार्यदिवस होने के बावजूद ग्राहकों की संख्या उम्मीद से कहीं ज्यादा रही।
कंपनियों का उत्साह
हायर इंडिया के चेयरमैन एन.एस. सतीश ने बताया कि उनके डीलरों ने सोमवार शाम तक किसी भी अन्य सोमवार की तुलना में लगभग दोगुनी बिक्री दर्ज की। ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने भी मांग और पूछताछ को उत्साहजनक बताया।
इसी तरह, टीवी निर्माता कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि टीवी की बिक्री में पहले ही दिन 30–35% तक वृद्धि दर्ज हुई।
दैनिक जरूरतों पर भी असर
इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल के साथ-साथ रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं और खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी कमी आई है। किराना दुकानों पर बिक्री में हल्की बढ़ोतरी देखी गई।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में त्योहारों के मौसम के साथ यह मांग और भी तेज़ हो सकती है।