सीतापुर: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां मंगलवार को सीतापुर जिला कारागार से रिहा होने वाले हैं। 23 माह की जेल अवधि पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में जुर्माना जमा करने के बाद रिहाई का आदेश मिल गया है। रामपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में दो जुर्माने के रूप में 3-3 हजार रुपये जमा किए गए, जिसके बाद पुलिस ने कहा कि कुछ ही घंटों में आजम खां जेल से बाहर आ सकते हैं।
समर्थकों में उत्साह: आजम खां की रिहाई की खबर मिलते ही सुबह 5 बजे से ही समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता रामपुर से सीतापुर के लिए रवाना हो गए। जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ बढ़ने पर शहर के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
परिवार की मौजूदगी: सुबह करीब सवा सात बजे आजम खां के पुत्र अदीब खां जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने करीब 15 मिनट रुकने के बाद जेल से बाहर निकलते हुए पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के आवास का रुख किया। रिपोर्ट्स के अनुसार आजम खां की रिहाई दो घंटे के भीतर हो सकती है।
मुकदमे: आजम खां पर कुल 104 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 93 मामले रामपुर में हैं। सभी मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है, जिससे उनकी रिहाई संभव हो सकी।
सपा नेताओं का बयान: समाजवादी पार्टी की सांसद रुचिवीरा, जो रिहाई के मौके पर सीतापुर में मौजूद थीं, ने न्यायपालिका को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “पहले आजम खां अपने परिवार से मिलें, उसके बाद ही आगे की रणनीति उनके निर्देशानुसार तय होगी।” उन्होंने साफ किया कि अभी किसी और राजनीतिक पार्टी में शामिल होने का कोई फैसला नहीं हुआ है।
आजम खां की रिहाई समाजवादी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण क्षण है, और उनके समर्थक और पार्टी नेता उनके सक्रिय राजनीतिक जीवन में लौटने का इंतजार कर रहे हैं।