नई दिल्ली। दिल्ली में सेवा पखवाड़ा के तहत राजधानी में स्वच्छता अभियान जोरशोर से जारी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग के रिंग रोड पर चलाए गए अभियान में हिस्सा लिया और दिल्लीवासियों से शहर को साफ रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू के पैकेट, पानी की बोतलें, भंडारे के बाद बची प्लेटें और चिपके पोस्टर हमारी राजधानी को गंदा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे दीवारों पर पोस्टर न चिपकाएं और साफ-सफाई में सहयोग करें।
इस अवसर पर दिल्ली के मंत्री अशीष सूद, पंकज सिंह और रविंदर इंद्रजीत सिंह ने भी रिंग रोड और धौला कुआं में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के बाहरी इलाकों को भी साफ किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा भाव को प्रेरणा बताया और कहा कि स्वच्छ जीवन और पवित्र जीवन के लिए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है।
एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सफदरजंग अस्पताल के पास अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा में आज हम दिल्ली को साफ रखने का संकल्प ले रहे हैं। इसके साथ ही, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों का काम नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने अभियान के तहत 33 स्थानों पर छोटा-छोटा प्रयास कर शहर को सुंदर बनाने की बात कही।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि कोई भी अपनी फोटो या पोस्टर दीवारों पर नहीं लगाए। यदि ऐसा किया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। यह पहल राजधानी को साफ और व्यवस्थित रखने के लिए जरूरी है और सभी नागरिकों की भागीदारी से ही सफल होगी।