कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें 32 वर्षीय महिला रेखा की उसकी 13 वर्षीय बेटी की आंखों के सामने ही पति लोहिताश्वा ने चाकू से हत्या कर दी। यह घटना सुंकदाकट्टे बस स्टैंड पर हुई। पुलिस के अनुसार, रेखा और लोहिताश्वा की शादी तीन महीने पहले हुई थी और दोनों की यह दूसरी शादी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
वारदात की जानकारी
सोमवार सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में रेखा अपनी बेटी के साथ घर से बस स्टैंड पहुंची, जहां लोहिताश्वा भी आ गया। वहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई। जब बेटी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो लोहिताश्वा ने जेब से चाकू निकालकर रेखा पर कई वार किए। रेखा घटनास्थल पर ही दम तोड़ गई। आसपास मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी चाकू दिखाकर डराता हुआ फरार हो गया।
पृष्ठभूमि और परिवार
पुलिस ने बताया कि रेखा एक कॉल सेंटर में कार्यरत थी, जबकि लोहिताश्वा कैब ड्राइवर है। दोनों की मुलाकात डेढ़ साल पहले साझा दोस्तों के जरिए हुई थी और एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की गई। रेखा की पहली शादी से उसकी दो बेटियां थीं। बड़ी बेटी, जो घटना के समय वहां मौजूद थी, रेखा और लोहिताश्वा के साथ रहती थी, जबकि छोटी बेटी उसके माता-पिता के पास रहती थी।
पुलिस की कार्रवाई
कमाक्षीपाल्य पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में डर और सनसनी फैला दी है।