लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि आजम खां किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने यह बात आजम खां की सीतापुर जेल से रिहाई के बाद शहर स्थित चौगुर्जी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक कारणों से आजम खां को झूठे मामलों में फंसाया था। 23 महीने बाद जेल से रिहाई लोकतंत्र और न्याय की जीत है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों झूठे मुकदमों के बावजूद आखिरकार सच सामने आया और आजम खां को न्याय मिला।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आजम खां के किसी अन्य दल में शामिल होने की खबरें पूरी तरह अफवाह हैं। शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने वरिष्ठ नेता के साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी हर स्तर पर उनका समर्थन जारी रखेगी।