आजम खां की रिहाई के दौरान 73 सपा गाड़ियों का चालान, जुर्माना करीब 1.5 लाख रुपये

सीतापुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां मंगलवार को करीब 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें जेल से रवाना किया गया।

आजम खां की रिहाई के समय जेल के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 73 वाहनों का चालान किया और सभी को नो पार्किंग नियम उल्लंघन के तहत करीब एक लाख 49 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

रिहाई के समय आजम खां के स्वागत के लिए उनके दोनों बेटे, अदीब और अब्दुल्ला, साथ मौजूद थे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त फोर्स तैनात की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here