हॉस्टल में छात्रा बेहोश, आत्महत्या की कोशिश का मचा शोर, सहेली ने एक्स पर की पोस्ट

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में बीए-एलएलबी प्रथम वर्ष की एक छात्रा सोमवार रात हॉस्टल में बेहोश हो गई। छात्रा को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि छात्रा ने सीनियर छात्र के दुर्व्यवहार से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रॉक्टर टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच में छात्रा ने सोशल मीडिया पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि सिर पर चोट लगने और दर्द के कारण उन्होंने अधिक मात्रा में दवा ले ली थी, जिससे वह बेहोश हो गई। छात्रा के परिवार ने भी किसी कार्रवाई से इंकार कर उसे दिल्ली ले गए।

प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने कहा कि यह पूरी घटना छात्र गुटबाजी से संबंधित लग रही है और विश्वविद्यालय की टीम मामले की तह तक जा रही है। आरोपी और शिकायतकर्ता दोनों पक्षों के छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जिस सीनियर छात्र पर आरोप लगाए गए थे, उसने 20 सितंबर को आंबेडकर हॉल में मारपीट और हवाई फायरिंग की शिकायत प्रॉक्टर कार्यालय में दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय ने दोनों पक्षों की जांच शुरू कर दी है। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि मारपीट और हवाई फायरिंग की शिकायत के सबूत जुटाए जा रहे हैं और CCTV फुटेज के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here