मीरां साहिब के निवासी तिलक राज गलती से पाकिस्तान सीमा में चले गए थे और वहां उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर 16 साल तक जेल में रखा। इस दौरान उनके माता-पिता का निधन हो गया। जेल से लौटने के बाद तिलक राज ने पाया कि उनके भाइयों ने उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया था।
न्याय और संपत्ति वापस पाने के लिए तिलक राज ने एसडीएम आरएस पुरा व अनुराधा ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत के बाद एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तिलक राज के पूर्वजों के रिकॉर्ड के आधार पर उन्हें डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया जाए और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। साथ ही, उनके भाइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया।
इस कदम से तिलक राज को अब अपने हक और संपत्ति के मामलों में न्याय मिलने की उम्मीद है।