सोना MCX पर तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम का भाव ₹1,14,179 तक पहुंचा

23 सितंबर 2025 को मंगलवार को सोने की कीमतों ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ऐतिहासिक ऊंचाई छू ली। सोना सुबह 10 ग्राम के लिए ₹1,12,200 पर खुला और दिन के दौरान ₹1,14,179 तक पहुँच गया।

विशेषज्ञों का कहना
मेहता इक्विटीज़ के कमोडिटीज़ उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती और साल के अंत तक अतिरिक्त रियायतों की संभावना ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है। डॉलर में कमजोरी, रुपये का नरम होना और केंद्रीय बैंकों व ETF की लगातार खरीदारी ने भी सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में आकर्षक बनाया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की कार्यकारी अध्यक्ष अक्षा कंबोज ने कहा कि सोने की कीमतें पीछे हटने के बजाय बढ़ रही हैं और निवेशक अपने पोजीशन को बनाए रखना पसंद कर रहे हैं।

चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई। MCX पर अक्टूबर वायदा सोना लगभग 2% बढ़कर ₹1,14,163 प्रति 10 ग्राम और दिसंबर वायदा चांदी 1% से अधिक बढ़कर ₹1,34,980 प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई।

इस साल अब तक 47% की बढ़त
वैश्विक अनिश्चितताओं, मजबूत खुदरा मांग, केंद्रीय बैंकों की आक्रामक खरीदारी, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण इस साल भारत में सोने की कीमतों में लगभग 47% की बढ़त दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here