राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्यभर में 4,527 स्कूल प्रिंसिपलों का बड़ा तबादला किया है। इसके लिए 508 पेज की जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है, जिसे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के ई-हस्ताक्षर से मान्यता दी गई है।
इस आदेश के तहत सभी जिलों में प्रिंसिपलों को स्थानांतरित किया गया है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपने नए स्कूलों में जॉइन करें। हालांकि, जॉइनिंग की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। इस बार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच संतुलन बनाने पर विशेष जोर दिया गया है। लंबे समय से शहरों में पदस्थ प्रिंसिपलों को ग्रामीण स्कूलों में भेजा गया है, ताकि वहां अनुभवशील नेतृत्व उपलब्ध हो सके। वहीं, हाल ही में सीनियर सेकंडरी में अपग्रेड किए गए स्कूलों में भी नए प्रिंसिपल नियुक्त किए गए हैं।
तबादले की प्रक्रिया में विधायकों की राय को भी शामिल किया गया। भाजपा विधायकों से पहले ही सुझाव मांगे गए थे और जिन क्षेत्रों में विधायक उपलब्ध नहीं थे, वहां पूर्व प्रत्याशी या सांसद से सलाह ली गई। कई विधायकों ने अतिरिक्त नाम भी सुझाए, जिन्हें अंतिम सूची में शामिल किया गया।
सूत्रों के अनुसार यह सूची लगभग 20 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दी गई थी, लेकिन विधानसभा सत्र और श्राद्ध पक्ष के कारण इसे रोका गया। नवरात्र शुरू होने से पहले सरकार ने इसे लागू करने का निर्णय लिया।
शिक्षा विभाग का मानना है कि इस बड़े फेरबदल से शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा। विशेषज्ञों के अनुसार लंबे समय से एक ही जगह कार्यरत प्रिंसिपलों का तबादला न केवल प्रशासनिक संतुलन बनाएगा, बल्कि ग्रामीण स्कूलों को भी अनुभवी नेतृत्व उपलब्ध कराएगा।