संभल के रायसत्ती थाना क्षेत्र में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और व्यवसायी जावेद हबीब के खिलाफ एफएलसी (Follicle Global Company) नामक कंपनी के माध्यम से लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि जावेद की कंपनी ने ऑनलाइन निवेश के बहाने सैकड़ों लोगों से धन वसूला, लेकिन उन्हें कोई रिटर्न नहीं दिया गया।
पीड़ितों का कहना है कि कंपनी के प्रतिनिधि सैफुल और अन्य ने निवेशकों को जोड़ने और ऑनलाइन ट्रांसफर कराने में अहम भूमिका निभाई। मामले की शिकायत मिलने के बाद रायसत्ती पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, साल 2023 में जावेद हबीब अपने बेटे के साथ संभल आए थे और एफएलसी कंपनी का एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में करीब 150 से अधिक लोगों ने कंपनी में निवेश किया था। लंबे समय तक निवेश का रिटर्न न मिलने पर पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई।
संभल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और निवेशकों से संबंधित सभी प्रमाण जुटाए जा रहे हैं। जावेद हबीब विवादों में पहली बार नहीं हैं; इससे पहले वह एक महिला के बाल में अनुचित व्यवहार करते हुए भी सुर्खियों में आ चुके हैं।