सपा सरकार बनी तो आजम खां पर दर्ज सभी मुकदमे होंगे वापस: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता व पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खां की रिहाई पर संतोष जताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो खां के खिलाफ दर्ज सभी “झूठे मुकदमे” वापस लिए जाएंगे।

करीब दो साल बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खां को लेकर अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, “जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मुकदमे वापस लिए, यहां तक कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कई भाजपा नेताओं पर दर्ज मामले भी हटाए गए, उसी तरह हमारी सरकार आने पर आजम साहब के खिलाफ लगाए गए बेबुनियाद मुकदमे समाप्त कर दिए जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि आजम खां न सिर्फ सपा के संस्थापक सदस्य हैं, बल्कि समाजवादी आंदोलन में उनकी भूमिका बेहद अहम रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खां हमेशा पार्टी के साथ खड़े रहे हैं और भाजपा के खिलाफ लड़ाई में समाजवादी विचारधारा को मजबूत करते रहे हैं।

अखिलेश ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए बेहद खुशी का पल है, क्योंकि आखिरकार उन्हें न्याय मिला है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here