संभल: स्कूल शिक्षिका पर दिनदहाड़े एसिड अटैक, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर में मंगलवार दोपहर एक निजी स्कूल की शिक्षिका भावना पर स्कूटर सवार हमलावर ने राह चलते हुए एसिड डाल दिया। घटना के समय शिक्षिका की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना में शिक्षिका का चेहरा और पेट झुलस गया। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक डॉ. राजेश ने बताया कि उनके शरीर का लगभग 30 प्रतिशत भाग झुलसा है। गंभीर स्थिति के कारण उन्हें उच्चस्तरीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

परिवार ने बताया कि शिक्षिका गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित निजी स्कूल में पढ़ाती थीं। उन्हें दो महीने बाद शादी करनी थी और तैयारियां जोरों पर थीं। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फॉरेंसिक टीम ने मौके से एसिड भरी एक प्लास्टिक बोतल जब्त की। संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी का सुराग मिल गया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here