बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हादसा: छह डिब्बे पटरी से उतरे, चार घायल

बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट होने से पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार यात्री घायल हुए हैं। बचाव कार्य जारी है और डिब्बों को पटरी पर लौटाने का प्रयास किया जा रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, क्वेटा रेलवे डिवीजन के पीआरओ मोहम्मद काशिफ ने बताया कि विस्फोट स्पेजैंड इलाके में हुआ। ट्रेन में करीब 270 यात्री सवार थे। घटना के तुरंत बाद क्वेटा से राहत ट्रेन रवाना की गई और अधिकारियों व संसाधनों को बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग ने बताया कि घायलों में तीन को सिविल अस्पताल और एक बच्चे को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

याद दिला दें कि जाफर एक्सप्रेस को हाल ही में कई बार निशाना बनाया गया है। 29 जुलाई को सिंध प्रांत में धमाके के कारण ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जबकि जून में जैकोबाबाद में मवेशी बाजार के पास विस्फोट से छह बोगियां पटरी से उतरी थीं। मार्च में विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 31 लोग मारे गए और 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया था।

यह घटना बलूचिस्तान में ट्रेन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है और अधिकारियों ने ट्रैक पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here