अलीगढ़ में हनी ट्रैप गैंग का सरगना और तीन महिला सदस्य गिरफ्तार

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस ने 23 सितंबर को हनी ट्रैप गैंग के सरगना रामअवतार और तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस गैंग ने थाना जवां क्षेत्र के एक निजी चिकित्सक को फंसाकर डेढ़ लाख रुपये ठगे थे।

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक और सीओ सिविल लाइंस सर्वम सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत उस चिकित्सक ने की थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि रामअवतार निवासी ग्राम सुनाना गैंग का मुखिया था। यह गैंग पुरुषों को महिलाओं से मुलाकात या शादी का लालच देकर फंसाता और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। अब तक कई लोगों से मोटी रकम वसूली जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए।

एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा की टीम ने एफएम टावर, नगला पटवारी, क्वार्सी से रामअवतार और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

पुलिस के अनुसार, 20 अगस्त को रामअवतार ने निजी चिकित्सक को पहले से योजना बनाकर एक होटल में पार्टी में बुलाया। वहां टीपू निवासी गली नंबर दो, रजानगर, क्वार्सी और चार अन्य महिलाएं मौजूद थीं। पार्टी के दौरान चिकित्सक को पकड़कर धमकाया गया और पांच लाख रुपये की मांग की गई। आरोपियों ने कहा कि नहीं देने पर चिकित्सक के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कर दी जाएगी। पूछताछ में गुलशेर नाम के एक व्यक्ति से इसी तरह वसूली करने की बात भी सामने आई।

गैंग सरगना रामअवतार के खिलाफ थाना लोधा, गांधीपार्क, टप्पल और क्वार्सी में पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

  • रामअवतार, निवासी ग्राम सुनाना, थाना जवां (सरगना)
  • दुर्गेश, निवासी पला कस्तली, थाना जवां
  • हेमलता, निवासी ठाकुर वाली गली, कस्बा व थाना जवां
  • सुनीता, निवासी कस्बा, थाना जवां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here