मुजफ्फरनगर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट के मामले में 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश सादाब को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि 14 सितंबर को नेमचंद वर्मा और उनके पौते शिवम से तमंचे के बल पर लूट की घटना हुई थी। इस मामले में मंदवाड़ा निवासी सादाब वांछित चल रहा था। रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने विज्ञाना रोड पर घेराबंदी की।
ईख के खेत में खुद को घिरा देख सादाब ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से आरोपी घायल होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से लूटे गए चांदी के आभूषण, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उपचार के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि पकड़े गए सादाब का भाई महताब पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुका है।