मुजफ्फरनगर। प्रेमिका की शादी किसी और से तय होने पर एक युवक ने 40 फीट ऊँचे हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। युवक चिल्लाते हुए कह रहा था कि उसका दो साल का रिश्ता है और वह प्रेमिका को किसी और का नहीं होने देगा।
घटना सोमवार शाम 5 बजे छपार थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव की है। सूचना पाकर पुलिस और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतरने के लिए मनाने लगे। प्रेमी की जिद पर, जब उसकी प्रेमिका भी वहां आई, तभी वह दो घंटे के तनावपूर्ण प्रयास के बाद टावर से नीचे उतरा।
जानकारी के अनुसार, अर्जुन (28) नाम का युवक कासमपुर का निवासी है और गाजियाबाद में नौकरी करता है। उसकी प्रेमिका 17 वर्षीय नाबालिग है और दोनों का करीब दो साल से अफेयर चल रहा है। युवक की शादी उसके घर वालों ने कहीं और तय कर दी थी, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। दोनों का घर एक ही गली में है।
मौके पर मौजूद भाभी और भाई भी युवक को नीचे उतरने के लिए मनाते दिखे। एक वीडियो में युवक टावर पर चढ़ा और उसका भाई नीचे रोता नजर आया, जबकि भाभी उससे कह रही थी कि नीचे आ जाओ, इज्जत का मामला बन रहा है।
थाना प्रभारी मोहित सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले दोनों ने आर्य समाज के मंदिर में शादी की थी, लेकिन समाज और परिवार ने बाद में इसे अलग कर दिया। अब लड़की की शादी 1 अक्टूबर को तय है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर उचित कार्रवाई की जाएगी।