जम्मू-कश्मीर। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अशरफ आजाद ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में 50 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है।
आजाद के वकील नाजिर अहमद भट्ट की ओर से 22 सितंबर को जारी नोटिस में कहा गया कि संजय सिंह ने 12 सितंबर को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशरफ आजाद पर ‘आतंकवादी’ होने का आरोप लगाया था। नोटिस में इसे पूरी तरह निराधार, झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया गया है।
भाजपा नेता ने कहा है कि वह पिछले तीन दशक से पार्टी से जुड़े हुए हैं और आतंकवाद व भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार काम कर रहे हैं। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि अशरफ आजाद एक शांतिप्रिय और राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते हैं।
उनका कहना है कि सांसद द्वारा लगाए गए आरोप जानबूझकर और लापरवाही से लगाए गए, जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया। इससे उनकी छवि को गंभीर और अपूरणीय नुकसान पहुंचा है।