शेयर बाजार के लिए बीते कुछ दिनों से स्थिति गंभीर चल रही है। सोमवार-मंगलवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद बुधवार को सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला। सुबह 10 बजे तक इसकी गिरावट 300 अंकों का आंकड़ा छू गई और सेंसेक्स 81,800 के करीब आ गया। दूसरी तरफ निफ्टी में भी गिरावट दर्ज हुई और यह करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ 25,089.25 पर आ गया।
दूसरी तरफ रुपया भी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिर गया। इसके साथ ही अब एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 88.80 तक पहुंच गई है।
गौरतलब है कि बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, आईटी और रियलटी सेक्टरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा प्रभावित आईटी से जुड़े शेयर्स ही रहे हैं, जिन्होंने तकरीबन एक फीसदी का गोता लगाया है।